उत्तराखंड 24 न्यूज़ ब्यूरो
मसूरी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा महा परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 62वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल सहित शहर के विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान पर प्रकाश डाला
अरविन्द सोनकर को सम्मानित करते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व अन्य अतिथिगण
बुधवार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा किताबघर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का अकादमी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व विद्या भारती के छात्र-छात्राओं ने डॉ अम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डालावहीँ कुलड़ी स्थित जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाया. इस अवसर पर अकादमी द्वारा अरविन्द सोनकर को भी शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक की स्थापना करने के लिए पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल दोनों का आभार व्यक्त किया
वहीँ इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन काला ने कहा कि दलित समाज की राजनैतिक दलों द्वारा हमेशा उपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि दलितों को केवल वोटबैंक समझकर इस्तेमाल किया गया है, जबकि देशभर में आज भी दलित समाज का शोषण किया जाता है। काला ने कहा कि इसके लिए दलितों को जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिये

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचार प्रासंगिक हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के अप्रत्याशित योगदान को भुलाया नही जा सकता। अग्रवाल ने कहा कि 17 सालों में पहली बार उनके द्वारा ही विधानसभा व सभी सरकारी कर्यालयों में आवश्यक रूप से डॉ अम्बेडकर के चित्र लगाए जाने को सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसके बाद सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ अम्बेडकर के चित्र स्थापित किये गये हैं, और इसमें उनको सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि महा परिनिर्वाण दिवस पर सरकार द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। कल से शुरू हो रहे गैरसैण विधानसभा सत्र के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी विधायक  व मंत्रीगण गैरसैण पहुँच रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से भी उम्मीद जताई है कि सत्र को सुचारू चलाने में सरकार को विपक्ष का पूरा सहयोग प्राप्त होगा

महा परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने भी डॉ अम्बेडकर को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पालिका सभासद जसबीर कौर, शशि रावत, मदन मोहन शर्मा, मीरा कैंतुरा सकलानी, देवी गोदियाल, आर पी बडोनी, संतोष आर्य, निमेश डंगवाल, मनोज रयाल, अनिल गोदियाल सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक व सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours