देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार रात 8 बजकर 49 मिनट पर तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई है. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग में धरती से 30 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान दूसरी बार भूकंप आया है. मंगलवार को भी राज्य में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिमालयी क्षेत्र का हिस्सा उत्तराखंड 'हाई सिस्मिक जोन' में आता है यानी यहां बड़े भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है. राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

उधर दिल्ली के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से भी भूकंप के झटके की सूचना मिली है. अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होने के तुरंत बाद लोगों ने फेसबुक व ट्विटर पर इस बाबत जानकारी शेयर की.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours