उत्तराखंड 24 न्यूज।
मसूरी। एमपीजी कालेज मसूरी में छात्रसंघ द्वारा सम्मान समारोह और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर समारोह में लोकगायिका रेशमा शाह ने अनेक जौनपुरी व जौनसारी गीतों की प्रस्तुति से समां बाधे रखा।
![]() |
| छात्रसंघ समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्दघाटन करते पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल |
शुक्रवार को एमपीजी कालेज में छात्रसंघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन प्रिय होना आवश्यक है, अनुशासन में रहकर ही बेहतर कैरियर की शुरूआत की जा सकती है। छात्र जीवन में अपने कैरियर को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिससे कि उनका भविष्य बेहतर बन सके।
इससे पहले छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कालेज के छात्र और छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। समारोह में लोक गायिका रेशमा शाह ने एक से बढकर एक जौनपुरी, जौनसारी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को मत्रंमुग्ध किया।
कालेज के प्राचार्य एसपी जोशी ने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष रावत ने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कालेज के प्रचार्य एसपी जोशी, सुनील पंवार, पालिका सभासद विनोद सेमवाल, रमेश भंडारी, अमरेंदर बिष्ट, गौरव गुप्ता, जगजीत कुकरेजा, प्रीतम पवार, सुरेन्द्र रावत, योगेश पंवार, तनमीत, संगीता, किरन, जगपाल सिंह सहित बडी संख्या में कालेज के छात्र और छात्रायें मौजूद रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours