गैरसैंण। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस लोकायुक्त को लेकर राज्य सरकार लगातार दबाव बना रही है लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण के सवाल को भी लटकाना चाहती है।
भराड़ीसैंण में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस लोकायुक्त के मसले को कार्यमंत्रणा समिति में लाने की मांग की जाएगी, ताकि सशक्त लोकायुक्त की राह प्रशस्त हो सके। 

वहीँ उन्होंने गैरसैण के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने भराड़ीसैंण में तमाम कार्य किए, लेकिन मौजूदा सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में खाद्यान्न की दुकानें बंद करने की जुगत मे हैं। यह कदम ठीक नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। खाद्यान्न की दुकानें बंद करने की बजाए पीडीएस को सशक्त बनाया जाना चाहिए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours