उत्तराखंड 24 न्यूज
मसूरी। मैसानिक लॉज स्थित लार्ड डलहाजी न० 10 के  मेशन द्वारा मसूरी के आसपास के  चार स्कूलों के 70 बच्चों छात्रों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। कार्यक्रम में स्कूल  के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी
छात्रों को गर्म कपडे व स्टेशनरी वितरित करते मेशंस
शनिवार को मैसानिक लॉज के समीप लॉर्ड डलहौजी न० 10 के मेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मसूरी व सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कुलो को गर्म कपडे वितरित किये गये, जिसमे प्राथमिक विद्यालय लैदूर और उच्च माध्यमिक विद्यालय आर्य समाज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार के 70 छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, स्वेटर, लैगिंग, जूते, गर्म टोपी, गर्म पैंट, स्कूल का बैग सहित अन्य कपडे़ आवंटित किये।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं
इस मौके पर लॉर्ड डलहौजी न० 10 के मेशन नितिश मोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत जरूरतमंद गरीब छात्र छात्राओं को सर्दियों के लिए जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि ११७ साल पहले इस संस्था की स्थापना हुयी थी, तब से अब तक संस्था जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है
 
इस मौके पर मास्टर प्रणव गल्होत्रा, प्रमोद साहनी, शैलेंद्र कर्णवाल, अरूण खन्ना, रोटरी क्लब अध्यक्ष शरद गुप्ता, रणवीर सिंह, विपुल मित्तल सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours