उत्तराखंड 24 न्यूज।
मसूरी। आरएन भार्गव इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे विद्यालय के पुरातन छात्रों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वार्षिकोत्सव में छात्रों के रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अभिभूत किया।
![]() |
| कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते छात्र |
शनिवार को आरएन भार्गव इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के पुरातन छात्रों नरेंद्र साहनी, डीके जैन, मदन मोहन शर्मा आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गयी। वहीँ छात्रों द्वारा विज्ञानं प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
![]() |
| छात्रों को पुरस्कृत करते पुरातन छात्र |
इस अवसर पर बतौर अतिथि पुरातन छात्रों ने वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहने वाले कालेज के छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले अनुशासित होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने 60 साल पहले यहाँ पर एडमिशन लिया था। वह समय एक स्वर्णिम समय था।
वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने कहा कि आरएन भार्गव इंटर कालेज का शिक्षा के क्षेत्र में गौरवमयी इतिहास रहा है, यहां से पूर्व अध्ययनरत छात्र आज देश के कई सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में अपना योगदान देकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान अध्ययनरत छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि बेहतर कैरियर के लिए छात्र छात्राओं को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश मेहरोत्रा, मोहन पेटवाल सहित कालेज के शिक्षकों के साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




Post A Comment:
0 comments so far,add yours