उत्तराखंड 24 न्यूज़।
देहरादून। न्याय पंचायत भगवन्तपुर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिखोली, भितरली, किमाड़ी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय किमाड़ी के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किये गये। वहीँ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिखोली को कंप्यूटर प्रदान किया गया।
स्कूल को कम्प्यूटर प्रदान करते भाजपा मंडल महामंत्री दीपक पुंडीर
गुरुवार को भाजपा मंडल महामंत्री दीपक पुंडीर एवं समाज सेवी अशोक साहनी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिखोली, भितरली, किमाड़ी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय किमाड़ी के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किये गये। वही विधायक गणेश जोशी के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिखोली को कंप्यूटर प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर दीपक पुंडीर ने ग्रामसभा के सभी बच्चो को कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटली साक्षर बनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर राजीव गुरूंग , लक्ष्मण सिंह रावत जी, राहुल रावत जी,अनुराग सिंह जी, ईशान छेत्री जी, धीरज ठाकुर, महेन्द्र सिंह, अतर सिंह, चमन सिंह, जीत सिंह, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours