रुद्रप्रयाग। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रथम जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, खेल विभाग एवं पंचायती राज विभाग के सौजन्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में महाकुम्भ का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि जनपद में खेलों के विकास के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जायेगा, जिससे यहां के खिलाड़ी देश प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। 
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते केदारनाथ विधायक मनोज रावत।
यहां न केवल स्कूली खेलों की प्रतियोगिता होगी, बल्कि एसोसियेशनो के खेल भी आयोजित कराये जायेंगे। आगामी कुछ दिनों में स्पोर्ट्स साइक्लिंग के साथ ही क्याइकिंग स्लायिंग की प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी। उनका प्रयास है कि जनपद में विंटर स्पोर्ट्स के रास्ते खुलें, जो न केवल जनपद के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच बनेंगे बल्कि रोजगार के भी साधन बनेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलकर विजयी बनने का आह्वान किया। उन्होंने विधायक भरत चैधरी के साथ मिलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को खेल किट देने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अवसर मिला है, जिसका लाभ उठायें। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलकर विजय प्राप्त करने तथा अपने जनपद का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने फील्ड मार्शल दिनेश मलासी के नेतृत्व में तीनों ब्लाॅकों के प्रतिभागियों द्वारा किए गये मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए खेल महाकुम्भ के ध्वज का रोहण किया। धावक सचिन ने मशाल लेकर दौड़ लगाई और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चिल्ड्रन एकेडेमी की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति दी। संचालन वीपी बमोला ने किया। 

इस अवसर पर बीडीओ श्रीमती धनेश्वरी नेगी, एबीडीओ सीपी सेमवाल, प्रभारी जिलाक्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, बीओ मनोज बजरियाल, नरेन्द्र रौथाण कुलदीप कण्डारी, हरीश गुसाईं, विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, शिशुपाल कण्डारी, नरेन्द्र कण्डारी, आलम सिंह नेगी, रागनी नेगी, डीएस बिष्ट सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। 

उद्घाटन अवसर पर हुए मुकाबलों में अण्डर 17 बालक वर्ग की आठ सौ मी दौड़ अगस्त्यमुनि के नितिन जगवाण ने जीती। दूसरे स्थान पर अगस्त्यमुनि के ही सत्येन्द्र लाल तथा तीसरे स्थान पर ऊखीमठ के अमित सिंह रहे। 200 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के सचिन प्रथम, राजबीर राणा द्वितीय तथा ऊखीमठ के अमित तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 10 बालक वर्ग की 400 मी दौड़ अगस्त्यमुनि के मोहित नेगी ने जीती। अगस्त्यमुनि के अभिषेक रावत दूसरे तथा जखोली के प्रमोद सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के मोहित प्रथम, आयुष कण्डारी द्वितीय तथा जखोली के सुमित भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। 

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में शिवसिंह नेगी, हर्षवर्धन बिष्ट, भगत गुसाईं, यामीन, गयासुद्दीन, शेर मोहम्मद, भगत गुसाईं, अंकित रौथाण, उम्मेद सिंह गुसाईं, हरेन्द्र बत्र्वाल, ईश्वर अवस्थी, नागेन्द्र कण्डारी, रेखा नेगी आदि का सहयोग रहा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours