देहरादून। भारत में मोबाईल इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के साथ डिजिटल कंटेंट के उपयोग में काफी वृद्धि हो गई है। अब वीडियो, म्यूज़िक एवं गेम्स के अलावा डिजिटल न्यूज़ भी लोकप्रिय हो रही है। आज के टेक्नाॅलाॅजी प्रेमी आॅन-द-गो रहते हुए उच्च क्वालिटी का कंटेंट प्राप्त करना चाहते हैं।
इस ट्रेंड के साथ तालमेल बिठाते हुए लगभग 200 मिलियन ग्राहकों वाली भारत के अग्रणी टेलीकाॅम आॅपरेटर, आइडिया सेलुलर ने दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मैग्ज़ीन न्यूज़स्टैंड, मैग्ज़टर के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी द्वारा यह ग्राहकों को माईआईडिया एप के माध्यम से डिजिटल मैग्ज़ीन और न्यूज़ उपलब्ध कराएगा। मैग्ज़टर के साथ आइडिया न केवल इंग्लिश और हिंदी में बल्कि कई स्थानीय भाषाओं में न्यूज़ कंटेंट प्रदान करेगा। इस सहयोग के बाद अब आइडिया के ग्राहक इंग्लिश, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और उर्दू जैसी 60$ भाषाओं में 4,000$ नेशनल और इंटरनेशनल मैग्जीन के 1,00,000 से अधिक संस्करण पढ़ सकेंगे। आइडिया सेलुलर के हेड-डिजिटल, सुनील तोलानी ने कहा, ‘‘हमें ग्राहकों द्वारा सभी आइडिया ऐप्स पर डिजिटल कंटेंट के उपयोग में काफी वृद्धि देखने को मिली। अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने माईआईडिया एप माध्यम से सुगम डिजिटल फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ मैग्जीन और न्यूज़ प्रदान करने के लिए मैग्ज़टर के साथ करार किया है।’’ मैग्जटर आॅटोमोटिव, बिज़नेस, काॅमिक्स, एंटरटेनमेंट, फैशन, फिटनेस, गेमिंग, लाईफस्टाईल, न्यूज़, पाॅलिटिक्स, स्पोटर््स, टेक्नाॅलाॅजी एवं ट्रैवल सहित 40 से अधिक श्रेणियों में मैग्जीन उपलब्ध कराता है, अतः अब आइडिया के ग्राहकों को माईआईडिया एप से जुड़े रहने में ज्यादा रुचि होगी। रीडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आइडिया ने माईआईडिया एप में डिजिटल न्यूज़ एवं मैग्जीन का सुगम समावेश किया है। इस मैग्जीन सेवा में आॅफलाईन रीडिंग, बुकमार्क पेज, फेवरीट के रूप में मार्क करने और दोस्तों के साथ शेयर करने जैसी सुविधाएं होंगी। करोड़ों आइडिया ग्राहक पहले से ही माईआईडिया एप का उपयोग कर रहे हैं, जो अब ‘शाॅप’ सेक्शन में ‘मैग्जीन’ एक्सेस कर सकेंगे। ग्राहक कई विकल्पों से अपनी पसंदीदा मैग्जीन सब्सक्राईब कर सकते हैं अतः ‘मोर’ सेक्शन में न्यूज देखी जा सकती है। जिन आइडिया ग्राहकों के पास माईआईडिया एप नहीं है, वो प्लेस्टोर या आईओएस से यह डाउनलोड कर सकते हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours