रुद्रप्रयाग। आॅल वेदर रोड से प्रभावित व्यापारियों, भवन एवं भूस्वामियों ने भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा में मानकों में बदलाव की मांग को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले एनएच मुख्यालय सिल्ली सौरगढ़ का घेराव कर तालाबन्दी की। प्रभावितों ने वार्ता को आये एडीएम को उल्टे पांव वापस भेजते हुए केवल डीएम से वार्ता करने की मांग की। प्रभावितों का सबसे अधिक गुस्सा एनएच के ईई प्रवीण कुमार एवं एडीएम तार्थपाल पर था। पूरे समय प्रभावित इन्हीं दोनो के खिलाफ नारे लगाते रहे। 
एनएच मुख्यालय सौरगढ़ का घेराव करते आॅलवेदर रोड से प्रभावित।
रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक बनने वाली आॅल वेदर रोड से प्रभावित व्यापारियों, भवन एवं भू-स्वामियों ने एनएच एवं जिला प्रशासन पर प्रभावितों को गुमराह कर आपस में लड़वाने का आरोप लगाते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी थी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलनकारी आज प्रातः दस बजे सिल्ली बाजार में एकत्रित हुए। जहां से वे जुलूस की शक्ल में एनएच मुख्यालय सौरगढ़ की ओर बढे। आन्दोलनकारियों में तिलवाड़ा, सिल्ली, सौरगढ़, अगस्त्यमुनि, विजयनगर, बेडूबगड़, चन्द्रापुरी, भीरी सहित कई स्थानों के प्रभावित थे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें भी थी। प्रभावितों ने एनएच मुख्यालय पर पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए सभी कक्षों से अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बाहर करते हुए तालेबन्दी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गये। आन्दोलनकारियों से वार्ता करने आये नोडल अधिकारी एडीएम तीर्थपाल को उनके तीव्र आक्रोश का सामना करना पड़ा। आन्दोलनकारियों ने दो टूक शब्दो में उनसे वार्ता करने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद वे वापस लौट गये। 
धरनास्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बेंजवाल ने 13 सूत्रीय मांग पत्र को पढ़कर सुनाया। जिसमें मुख्यतः मुआवजा वितरण के लिए मेट्रो सिटी वाले मानकों के अनुरूप देने की मांग की गई। प्रभावित भवनों के मुआवजे में भूमि विकास पर हुए खर्चे को भी जोड़ा जाय। व्यावसायिक भवनों पर वर्षों से रोजगार कर रहे दुकानदारों को भी मुआवजा दिया जाय। कहा कि इस सम्बन्ध में एनएच के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार एवं एडीएम तीर्थपाल से कई बार वार्ता हुई, मगर दोनों ने ही प्रभावितों को गुमराह किया। 

संघर्ष समिति के संयोजक विक्रम कण्डारी ने कहा कि आॅल वेदर रोड में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के मानकों के अनुसार मुआवजा वितरण किया जाय। तिलवाड़ा व्यापर संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी ने कहा कि आॅल वेदर रोड के कारण अधिसंख्य बाजार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन व्यापारियों को किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इससे अधिंसख्य व्यापारी के सम्मुख रोजी रोटी का संकट गहरा जायेगा। 

सभा को समिति के उपाध्यक्ष बृजभूषण वशिष्ठ, सचिव शत्रुघ्न नेगी, सहसंयोजक हर्षवर्धन बेंजवाल, तिलवाड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सिल्ली एवं तिलवाड़ा बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहे। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष सुबोध ममगाईं एवं तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला मय फोर्स मौजूद थे। वहीं आॅल वेदर रोड के नोडल अधिकारी एडीएम तीर्थपाल ने आन्दोलनकारियो ंके आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जिस बिन्दु पर जिला स्तर से कार्य हो सकता है उस पर वे पहले ही निर्णय ले चुके हैं, मगर आन्दोलनकारियों की अधिकतर मांगे केन्द्र स्तर की हैं जिन्हें वे पहले ही उच्च स्तर पर भेज चुके हैं। केन्द्र से जैसे भी निर्देश आयंेगे उसी आधार पर मुआवजा दिया जायेगा। एनएच के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार का कहना है कि मुआवजा का निर्धारण राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours